Published :
Follow Us
Bihar Police Constable Syllabus

Bihar Police Constable Syllabus 2025: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) से बिहार राज्य में पुलिस कांस्टेबल के कुल 19,838 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपने तैयारी को अभी से शुरू कर देना चाहिए।

CSBC ने नोटिफिकेशन जारी के साथ ही Bihar Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2025 भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा का स्तर 10वीं कक्षा अथवा समकक्ष स्टार का होगा। यहां हमने बिहार पुलिस भर्ती का नया सिलेबस परीक्षा पैटर्न और सिलेक्शन प्रोसेस की संपूर्ण जानकारी दी है। इसके अलावा Bihar Police Constable Syllabus PDF Download लिंक नीचे उपलब्ध किया गया है।

Bihar Police Constable Syllabus 2025 Highlight

Board NameCentral Selection Board of Constable (CSBC)
RecruitmentBihar Police Constable Recruitment 2025
Post NameConstable
No of Vacancies19,838 Vacancies
Exam ModeOffline
Selection ProcessWritten Exam, PST, PET, Document Verification, Medical Test
Bihar Police New SyllabusReleased
ArticleBihar Police Constable Syllabus 2025
Official Websitecsbc.bihar.gov.in

Bihar Police Constable Syllabus in Hindi

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। यदि आप भी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके नए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र अर्थशास्त्र) से संबंधित कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

Bihar Police Constable Selection Process

आप सभी को बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें निर्धारित सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। लेकिन परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पास हुए विद्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किया चेक कर दिया जाएगा।

  • Written Exam
  • Physical Endurance Test (PET)
  • Physical Screening Test (PST)
  • Document Verification

Bihar Police Constable Exam Pattern 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2025 का परीक्षा पैटर्न में निम्न प्रकार से है-

S.N.SubjectMarks
1Hindi100 Marks
2English
3Math
4Science(Physics, Chemistry, Zoology, Botany)
5General Knowledge & Current Affairs
6Social Sciences (History, Geography, Civics, Economics
  • परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जायेंगे।
  • प्रत्यय प्रश्न एक अंक का होगा और परीक्षा के लिए कुल अंक 100 होंगे।
  • परीक्षा ऑफलाइन माध्यम OMR पर आधारित होगी।\
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल में गलत उत्तरों के लिए कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

Bihar Police Constable subject wise marks

SubjectQuestionMarks
Hindi1010
English1010
Math1010
Science(Physics, Chemistry, Zoology, Botany)2020
General Knowledge & Current Affairs3030
Social Sciences (History, Geography, Civics, Economics2020

Bihar Police Constable 2025 in Hindi

बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में हिंदी अंग्रेजी गणित सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले, और विज्ञान विषय सम्मिलित किए गए हैं। बिहार पुलिस कांस्टेबल का टॉपिक वाइज सिलेबस निम्न प्रकार से हैं-

Bihar Police Constable English Syllabus 2025

  • Taking notes and summarizing passages
  • Understanding both factual and imaginative passages
  • Grammar rules and structures
  • Writing compositions on familiar or contemporary topics
  • Reading essays and informative passages
  • Enjoying and understanding poems
  • Understanding different registers of English
  • Writing summaries of given passages
  • Translating from mother tongue to English
  • Reading stories, short plays and short stories

Bihar Police Constable Hindi Syllabus 2025

  • संधि- स्वर, व्यंजन, विसर्ग संधि
  • समास- तत्पुरुष, द्वंद्व, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
  • उपसर्ग-प्रत्यय- उपसर्गों और प्रत्ययों के प्रकार
  • वचन- एकवचन, बहुवचन
  • लिंग- पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
  • कारक कारकों के प्रकार और प्रयोग
  • पर्यायवाची- समानार्थी शब्दों की सूची
  • विलोम शब्द- विपरीतार्थक शब्द
  • अनेकार्थी शब्द- एक से अधिक अर्थ वाले शब्द
  • तत्सम-तद्भव- संस्कृत और हिंदी मूल शब्द
  • रस- श्रृंगार, हास्य, करुण आदि रस
  • छंद- मात्रिक, वार्णिक, विशिष्ट छंद
  • अलंकार- शाब्दिक और अर्थालंकार
  • वाक्य शुद्धि- अशुद्ध वाक्यों का सुधार
  • विराम चिन्ह- विराम चिन्हों का प्रयोग
  • निबंध लेखन- विविध विषयों पर निबंध
  • पत्र लेखन- औपचारिक और अनौपचारिक पत्र

Bihar Police Constable Math Syllabus 2025

  • संख्या पद्धति- प्राकृतिक संख्या, पूर्णांक, अभाज्य संख्या
  • भिन्न- भिन्नों के प्रकार, जोड़-घटाव, गुणा-भाग
  • लाभ और हानि- प्रतिशत और छूट की गणना
  • औसत- संख्याओं का औसत निकालना
  • प्रतिशत- प्रतिशत से जुड़े प्रश्न
  • अनुपात और समानुपात- अनुपात-प्रत्युपात के प्रश्न
  • समीकरण- सरल और रैखिक समीकरण
  • LCM और HCF- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक
  • क्षेत्रमिति- परिमाप, क्षेत्रफल, आयतन
  • वर्गमूल और घनमूल- गणना विधियाँ

Bihar Police Constable Physics Syllabus 2025

  • कार्य
  • ऊर्जा और शक्तिकणों की प्रणाली और कठोर शरीर की गति
  • भौतिक दुनिया और मापन
  • गतिशीलता,
  • गति के नियम,
  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें और पदार्थ की दोहरी प्रकृति,
  • प्रकाशिकी,
  • परमाणु और नाभिक,
  • परिवर्तन प्रणालियाँ,
  • बल्क पदार्थ के गुण,
  • गुरुत्वाकर्षण,
  • ऊष्मा और ऊष्म,
  • प्रवैगिकी,
  • इलेक्ट्रोस्टैटिक्स,
  • प्रत्यावर्ती धाराएँ

बिहार पुलिस कांस्टेबल इतिहास सिलेबस

  • प्रागैतिहासिक, आद्य-इतिहास और इतिहास, प्रागैतिहासिक
  • विश्वराष्ट्रवादी आंदोलन (1918 – 1947), विभाजन और
  • स्वतंत्रता, नए राज्य का दर्शन, प्राचीन सभ्यताएँ,
  • आधुनिकीकरण के तरीके, विवेक बनाम प्रेरित राजनीति
  • ,1857 का विद्रोह, आधुनिकीकरण की मान्यता,
  • आधुनिकीकरण का प्रसार, आधुनिकता की बुराइयाँ, 19वीं
  • सदी में भारतीय जागृति, मध्यकालीन व्यवस्था, तीन
  • विचारधाराएँ और उनके संघर्ष

बिहार पुलिस कांस्टेबल राजनीति विज्ञान सिलेबस

  • राजनीति की अवधारणा,
  • मुख्य अवधारणाएँ,
  • संघीय कार्यपालिकाएँ,
  • राज्य,
  • भारत में चुनाव प्रणाली,
  • राष्ट्रीय एकीकरण और चुनौतियाँ,
  • संप्रभुताभारत की विदेश नीति,
  • राज्य कार्यपालिकाएँ,
  • राज्य विधानमंडल,
  • बिहार के विशेष संदर्भ में स्थानीय,
  • स्वशासन का कामकाज,
  • भारतीय न्यायपालिका,
  • राज्य की उत्पत्ति के सिद्धांत

बिहार पुलिस कांस्टेबल भूगोल सिलेबस

  • भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत
  • मानव भूगोल के मूल सिद्धांत, जिसमें लोगों और मानवीय गतिविधियों जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है
  • भारतीय भूगोल, जिसमें विषय का परिचय, भौतिक पहलू और जल निकासी प्रणाली शामिल हैं
  • आर्थिक भूगोल, जिसमें संसाधन, मानव और पर्यावरण के
  • बीच संबंध जैसे विषय शामिल हैं

अर्थशास्त्र

  • अर्थशास्त्र का परिचय, प्रारंभिक सूक्ष्म अर्थशास्त्र, जिसमें उपभोक्ता व्यवहार और मांग जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है, बिहार और भारत का आर्थिक विकास, जिसमें 1947-90 तक की विकास नीतियां और अनुभव शामिल हैं
  • 1991 से आर्थिक सुधार, बिहार और भारत की अर्थव्यवस्था के सामने मौजूदा चुनौतियां, प्रारंभिक समष्टि अर्थशास्त्र, जिसमें राष्ट्रीय आय और संबंधित समुच्चय, आय और रोजगार का निर्धारण शामिल है, आंकड़ों का संगठन और प्रस्तुति, सांख्यिकीय उपकरण और व्याख्या
  • भारत का विकास अनुभव, पड़ोसी देशों के साथ तुलना

Bihar Police Constable Syllabus PDF in Hindi

Bihar Police Constable Syllabus PDFDownload
Bihar Police Constable Apply NowClick Here
Bihar Police Constable Vacancy NotificationClick Here

Vishnu Kumar, from Kota, Rajasthan, is a graduate in Agriculture from Alwar. He writes about education and government jobs and has 2+ years of experience in the field. Since 2024, he has been managing deledbiharr.com to help students and job seekers.

Leave a Comment